Asian Games 2023 : 19वें एशियाई खेलों (19th Asian Games) में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) का फाइनल में सामना श्रीलंका से है। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। फाइनल जीतकर पहली बार स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम करना चाहेगी। भारत (India) ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। तीसरे स्थान यानी कांस्य पदक के मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को हरा दिया और पदक अपने नाम किया है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
19वें एशियाई खेलों (19th Asian Games) के स्वर्ण पदक (Gold Medal) के मैच में भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया (Team India) में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) की वापसी हुई है। वह दो मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कप्तानी की थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।