INDIA Alliance Rally : लोकसभा चुनाव 2024 में आज रविवार को विपक्षी INDIA गठबंधन का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा, जिसके लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली का आयोजन होना है। इस रैली में विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मंच पर मौजूद रहने वाली हैं।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
जानकारी के मुताबिक, INDIA गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे। इनके अलावा कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल भी मंच पर मौजूद रहेंगी। बताया जा रहा है कि रैली में सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन का भी भाषण होगा। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सुनीता केजरीवाल अपने पति का संदेश पढ़ेंगी।