चेन्न्ई। भारत और इंग्लैंड के बीच कल से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद हैं। दोनो टीमें मैदान में दो-दो हांथ करने के लिए कमर कस चुकी है।
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में
क्रिकेट प्रेमियों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। जहां भारत ने अपने पिछले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर पटखनी दी हैं वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में हराकर क्लीन स्वीप किया है।
इस बीच इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है उनके टीम के मीडिल आर्डर के टॉप बल्लेबाज जैक क्राले पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गये है। क्रॉले को ड्रेसिंग रूम से निकलते हुए मार्बल फ्लोर पर फिसलकर गिरने की वजह से गंभीर चोटें आई है। जिससे वो पहले दो टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो गये हैं।