Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi in Uttarakhand: केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, अयोध्या, मथुरा, काशी और सारनाथ का किया जिक्र, बोले-पुराना गौरव वापस मिला

PM Modi in Uttarakhand: केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, अयोध्या, मथुरा, काशी और सारनाथ का किया जिक्र, बोले-पुराना गौरव वापस मिला

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi in Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) दिवाली के अगले दिन यानी आज बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने यहां से अयोध्या, मथुरा,काशी और सारनाथ का जिक्र किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास का जिक्र करते हुए तीर्थ स्थानों के पुनरुद्धारा की बात कर हिंदुत्व के तार को भी जोड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने अयोध्या, मथुरा, काशी और सारनाथ में चल रहे कामों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी विरासत को पुराना गौरव वापस मिल रहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, राजबब्बर को यहां से बनाया प्रत्याशी

इस दौरान उन्होंने अयोध्या (Ayodhya) का जिक्र करते हुए कहा कि अब श्रीराम जन्मभूमि को सदियों के बाद पुराना गौरव वापस मिल गया है। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने उत्तराखंड सरकार की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि उत्तराखंड़ कें पिछले 100 सालों में जितने यात्री आए होंगे, उससे ज्यादा लोग अगले 10 सालों में ही आ जाएंगे।

आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन के बाद पीएम मेादी ने आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के हर कोने में इस ​पवित्र माहौल के साथ लोग जुड़े हुए हैं। भले ही लोग सशरीर यहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन वर्चुअल माध्यम से लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। आप सभी शंकराचार्य की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं।

केदारनाथ त्रासदी का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी
केदरनाथ (Kedarnath) के दर्शन के बाद पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन मुझे केदारनाथ जी के दर्शन का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में आई आपदा का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा था कि मैं आपदा से व्यथित था और तुरंत दौड़ा चला आया था। लेकिन मुझे विश्वास था कि एक दिन केदारनाथ धाम यूं ही खड़ा हो जाएगा। यह बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद और शंकराचार्य की तपस्या से पूरा हो सकेगा।

पढ़ें :- प्रज्वल रेवन्ना को लेकर तेजस्वी यादव का भाजपा पर निशाना, कहा-ये कोई मामूली घटना नहीं
Advertisement