India Pakistan Nuclear Base : भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) ने एक दूसरे को आज अपने परमाणु ठिकानों (Nuclear Base) की सूचना साझा की है। दरअसल, दोनों देशों ने तीन दशक से अधिक समय से जारी अभ्यास को जारी रखा है।
पढ़ें :- Sunetra Pawar Oath: महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी सुनेत्रा पवार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) ने सोमवार को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों (Nuclear Installations) की सूची का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के बीच हुआ यह समझौता एक-दूसरे के परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) पर हमला करने से रोकता है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि सूची का आदान-प्रदान परमाणु प्रतिष्ठानों (Nuclear Installations) और सुविधाओं के खिलाफ हमला रोकने के एक समझौते के प्रावधानों के तहत हुआ।