Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. जुगाड़ से कोरोनो को मात देने को तैयार इंडिया, देखें वायरल VIDEO

जुगाड़ से कोरोनो को मात देने को तैयार इंडिया, देखें वायरल VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण काल चल रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों व परिजनों को कहीं एम्बुलेंस नहीं मिल पा रही है तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज हॉस्प‍िटल जाने के पहले ही दम तोड़ दे रहे हैं। ऐसे में धार के एक युवा इंजीनियर अजीज खान ने इस परेशानी का हल जुगाड़ व कबाड़ से निकालने की कोशिश की है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को देखने के बाद व्यथित होकर धार के युवा इंजीनियर ने कबाड़ और इंजीनियरिंग से जुगाड़ कर सस्ती एंबुलेंस बना दी जिसे आप एक बाइक से जोड़कर मरीजों को अस्पताल तक ले जा सकते हैं। यह एंबुलेंस मात्र 20 से 25 हजार रुपये में तैयार हुई है।

पढ़ें :- video: जहरीले सांप ने काटा तो अंधविश्वास के चलते युवक को गंगा में बांध कर उतारा हुई मौत

यह एंबुलेंस हर मजरे टोले तक पहुंच कर मरीजों की जान बचा सकेगी। इस एंबुलेंस की यह विशेषता है कि इसमें जुगाड़ से एक अस्पताल में उपयोग में आने वाले बेड को फिट किया गया है जिससे कि मरीज को लाने ले जाने में आसानी रहे. वहीं एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है जिससे कि मरीज को ऑक्सीजन गैस दी जा सके। वहीं इसमें जीवन रक्षक दवा भी रखी जा सकती हैं

Advertisement