HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: रद्द हो सकता है रेवन्‍ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: रद्द हो सकता है रेवन्‍ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

कर्नाटक के कथित सैक्‍स स्‍कैंडल मामले (Sex Scandal Cases) में आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के पोते व हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Hassan MP Prajwal Revanna) के लिए गुरुवार को एसआईटी (SIT) ने लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक के कथित सैक्‍स स्‍कैंडल मामले (Sex Scandal Cases) में आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के पोते व हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Hassan MP Prajwal Revanna) के लिए गुरुवार को एसआईटी (SIT) ने लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है। प्रज्वल को उनके पिता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) के साथ पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया गया है। वो फिलहाल जर्मनी में हैं।

पढ़ें :- पत्रकारों के फोन ज़ब्त करना या फिर सर्विलांस का भय दिखाना प्रेस पर हमला : मद्रास हाईकोर्ट

ऐसे में इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रेवन्‍ना को वापस भारत में लाने के लिए उनका डिप्‍लोमेटिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport) रद्द किया जा सकता है। इस मामले में अब विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) की तरफ से भी जवाब दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने इस पर कहा कि ‘डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने का फैसला कानून के तहत कोर्ट से निर्देश के बाद होता है। ऐसा निर्देश हमें नहीं आया है। जब भी राजनीतिक क्लीयरेंस दिया गया, तो हमसे न यह मांगा गया है और न हमने इश्यू किया है। डिप्लोमिटिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport)  वाले को जर्मनी जाने के लिए वीजा देने की जरूरत नहीं पड़ती और हमने दूसरी जगह का वीजा उन्हें नही दिया है।

रेवन्ना डिप्‍लोमेटिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport)  पर गए है। राजनीतिक क्‍लीयरेंस नहीं दिया गया है और न उन्होंने लिया है। इस मामले मैं जांच चल रही है, जांच के बाद जो पता चलेगा उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे।

पढ़ें :- भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हवाई हमलों की निंदा की, पड़ोसियों को दोष देना पाक की पुरानी आदत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...