Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिडंत से पहले देख लें ये रिकार्ड

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिडंत से पहले देख लें ये रिकार्ड

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 विश्व कप से पहले भिडंत होने जा रही है. 20 सितंबर से दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज का आगाज होगा. भारत इस T20 सीरीज को जीतने की उम्मीद से उतरेगा. T20 विश्व कप से पहले ये मुकबला बेहद ही अहम है. भारत हाल ही में हुए एशिया कप 2022 के फाइनल में प्रवेश करने से चूक गया था.

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

लिहाजा, इस सीरीज में टीम पूरी दमखम के साथ उतरेगी. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कंगारुओं पर दबदबा रहा है, मगर पिछले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के घर पर हराकर हैरान किया है. बता दें कि, दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमेंसे  13 मैच जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 9 जीत मिली है. वहीं एक मुकाबलका कोई नतीजा नहीं निकला था. अगर घर में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने यहां भी आगे हैं. कंगारुओं को टीम इंडिया ने घर पर 7 में से 4 मैच हराए हैं. ऑस्ट्रेलिया भारतीय सरजमीं पर तीन ही मैच जीत पाया है.

Advertisement