Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया, सीरीज में हुई 1-1 की बराबरी

India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया, सीरीज में हुई 1-1 की बराबरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs Australia ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 117 रनों पर ही ढेर हो गयी। वहीं, टीम इंडिया के इस स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया बिना विकेट गंवाए ही 11 ओवर में मैच को जीत लिया।  ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने इस लक्ष्य को सिर्फ 11 ओवरों में ही हासिल करते हुए टीम को जीत दिला दी। ट्रेविस हेड ने जहां 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली वहीं मिचेल मार्श के बल्ले से 36 गेंदों में 66 रनों की पारी देखने मिली। दोनों ने सिर्फ 9 ओवरों के अंदर ही टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया था। ऐसे में अब वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में तीसरे मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत लगायेंगी।

पढ़ें :- India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रनों का लक्ष्य, हार्दिक और कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी

टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए फेल
बता दें कि, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (31) ने बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका और एक-एक कर पवेलियन लौट गए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

पढ़ें :- India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन, हार्दिक पांड्या ने की घातक गेंदबाजी
Advertisement