नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो गए हैं और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए तीसरा और आखिरी मैच बेहद ही अहम है। दोनों टीमें आखिरी मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेंगी। आखिरी मुकाबला बुधवार को (22 मार्च) को चेन्नई में खेला जाएगा।
पढ़ें :- India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रनों का लक्ष्य, हार्दिक और कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया छह साल बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 2017 में भिड़ंत हुई थी। भारत ने तब ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से मुकाबले में हरा दिया था। टीम इंडिया इस बार कंगारू टीम को परास्त कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
बता दें कि, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर लगातार आठवीं सीरीज जीतने के लिए उतरेगा। उसे पिछली बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2-3 से हार मिली थी। उसके भारत ने सात सीरीज में जीत हासिल की और एक सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोरोनावायरस के कारण पूरा नहीं हो सका था।
चेन्नई में कैसा है भारत का ऐसा है रिकॉर्ड
भारत एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला वनडे नौ अक्तूबर 1987 को खेला था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक रन से हार मिली थी। चेन्नई में अब तक भारत ने 13 वनडे खेले हैं। वह इस दौरान सात मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल रहा। पांच में हार मिली और एक मैच में नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम 2019 में जब पिछली बार यहां खेली थी तब उसे वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से हराया था।
पढ़ें :- India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन, हार्दिक पांड्या ने की घातक गेंदबाजी