Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Bangladesh: क्या बारिश बनेगी तीसरे वनडे में विलेन? जानिए मौसम का हाल

India vs Bangladesh: क्या बारिश बनेगी तीसरे वनडे में विलेन? जानिए मौसम का हाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच कल वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2—0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में तीसरा मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम है। इस मैच से पहले यह भी सवाल लगातर उठ रहा है कि कहीं बारिश इस मैच में विलेन न बन जाए। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की मैच के दौरान ढाका में कैसा मौसम रहेगा।

पढ़ें :- T20 World Cup : टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे रवाना, कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

बता दें कि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चटगांव के चटगांव नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग की माने तो ढाका में बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये अच्छी खबर है।

टीम इंडिया में हुआ बदलाव
बता दें कि, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है। युवा स्पिनर कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के स्कॉवड में जगह दी गई है। उनके जगह मिलने के बाद उन्हें इस मुकाबले में खेलने का भी मौका मिल सकता है। इसके साथ ही रोहित शर्मा भी तीसरे वनडे मैच में नजर नहीं आएंगे।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की स्कवॉड
लोकेश राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.

 

पढ़ें :- T20 World Cup : IND vs PAK महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव, यहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Advertisement