Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN Playing XI: कप्तान रोहित शर्मा टीम में करेंगे बदलाव! इन्हें मिल सकता हैं मौका

IND vs BAN Playing XI: कप्तान रोहित शर्मा टीम में करेंगे बदलाव! इन्हें मिल सकता हैं मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN Playing XI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत अपने चौथे मैच में बांग्लादेश से भिड़ने वाला है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा। इस मैच में भारत अपने विजय अभियान जारी रखना चाहेगा। जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) हार के सिलसिले को खत्म करने को देखेगा। इस मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) टीम में बदलाव कर सकते हैं। पुणे का मैदान बल्लेबाजों के लिए मददगार है और यहां बहुत रन बनते हैं। ऐसे में कप्तान एक अतिरिक्त बल्लेबाज यानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दे सकते हैं या फिर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह आर. अश्विन (R. Ashwin) को मौका दिया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शार्दुल तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल रहे थे। लेकिन महंगे साबित हो रहे शार्दुल से कप्तान ने सिर्फ दो ओवर ही कराये थे। वहीं, अश्विन गेंदबाजी के साथ ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर सकते हैं।

भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेईंग XI: 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

पढ़ें :- कप्तान सूर्या की सिर्फ एक गलती टीम इंडिया को पड़ गयी भारी; जानें- कहां पलटा मैच
Advertisement