IND vs PAK Match Playing IX: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान आज 14 अक्टूबर 2023 को पहली बार आमने सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस मैच अपना पूरा दमखम लगाने वाली हैं, ताकि वह टूर्नामेंट में अपनी जीत के सिलसिले को जारी रख सकें। वहीं, इस मैच भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
दरअसल, डेंगू के चलते शुरुआती दो मैच न खेल पाने के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी शुबमन गिल के खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गिल के 99 प्रतिशत फिट होने की बात कही थी। हालांकि, उनके खेलने पर अभी सस्पेंस है। अगर गिल नहीं खेलते तो निश्चित तौर पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
वहीं, अगर गिल खेलते हैं तो ईशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ेगा। इसके अलावा आर. अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। आईपीएल के दौरान गुजरात टाइंटस के लिए खेलते हुए शमी का अहमदाबाद में जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है।
भारत की संभावित Playing IX
रोहित शर्मा, शुबमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पाण्ड्या, रविन्द्र जडेजा, आर. अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मुहम्मद सिराज।