Balochistan Jafar Express Hijack: 'बलूचिस्तान जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक' की घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के कब्जे से सभी बंधकों को छुड़ा लेने का दावा किया है। इस दौरान पाक सेना द्वारा 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराए जाने की बात भी कही गयी है। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दो टूक कहा कि बीएलए कभी भी पाकिस्तान को झुका नहीं सकता।
Balochistan Jafar Express Hijack: ‘बलूचिस्तान जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक’ की घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के कब्जे से सभी बंधकों को छुड़ा लेने का दावा किया है। इस दौरान पाक सेना द्वारा 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराए जाने की बात भी कही गयी है। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दो टूक कहा कि बीएलए कभी भी पाकिस्तान को झुका नहीं सकता।
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘पाकिस्तान किसी भी कीमत पर झुकने वाला नहीं है। हम किसी को हमारे लोगों को बंधक बनाने नहीं देंगे। हम नहीं चाहेंगे कि कोई हमारे लोगों को बंधक बनाएं और फिर उसके बदले में हमें डिक्टेट करे।’ बीएलए को लेकर ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘कल वे और भी लोगों को अगवा करेंगे और उसके बदले में आतंकियों को रिहा करने की मांग करेंगे। ये स्वीकार्य नहीं है।’
पाकिस्तान सरकार और बीएलए के अलग-अलग दावे
‘हाईजैक’ की घटना के बाद पाकिस्तान की सरकार और बीएलए ने बंधकों को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं। एकतरफ पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अत्ता तरार ने दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 440 यात्री सवार थे जिनमें अच्छी-खासी संख्या सैन्यकर्मियों की भी थी। ट्रेन को हाईजैक करने की कोशिश में विद्रोहियों ने 21 लोगों को मार दिया गया। बाद में ऑपरेशन के दौरान सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
हालांकि, इस बयान का बीएलए ने खंडन करते हुए कहा है कि तकरीबन 150 लोग अभी भी उनके कब्जे में है। आतंकी संगठन ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हाईजैक के बाद से बीते 24 से ज्यादा वक्त बीत चुका है और अब पाक सेना के पास हमारी मांग पूरी करने के लिए 18 घंटे बचे हैं।