Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Vs South Africa: भुवनेश्वर कुमार के नाम आज दर्ज हो सकता ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले गेंदबाज

India Vs South Africa: भुवनेश्वर कुमार के नाम आज दर्ज हो सकता ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले गेंदबाज

By शिव मौर्या 
Updated Date

India Vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रहे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है। तीनों मैचों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर ढहाया है। उन्होंने तीन मैचों में अब तक 6 विकेट लिए हैं और भारत के लिए पावरप्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं।

पढ़ें :- मयंक यादव के बिना आज KKR के खिलाफ उतरेगी LSG; जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम एक बार फिर उनसे सीरीज के चौथे मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। वहीं, भुवनेश्वर कुमार विश्व रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में होने वाले करो या मरो के मुकाबले में ये हासिल कर सकते हैं। बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पहुंचने से महज एक विकेट दूर हैं।

फिलहाल वह सैमुअल बद्री और टिम साउदी के बराबर हैं। इन तीनों ने अब तक पावरप्ले में 33 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक के अपने करियर में पावरप्ले के ओवरों में 33 विकेट लिए हैं। वहीं, आज अगर भुवनेश्वर कुमार पावर प्ले में एक भी विकेट चटका देते हैं तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह T20I मैचों में पावरप्ले के ओवरों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

 

पढ़ें :- Women T20 World Cup Schedule : आईसीसी ने विमेन टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानिए भारत के मैच कब-कब
Advertisement