Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Indian auto companies’ SUV sales in March : मार्च में एसयूवी सेगमेंट सेल की रफ्तार बढ़ी, मारुति और महिंद्रा रहे सबसे आगे

Indian auto companies’ SUV sales in March : मार्च में एसयूवी सेगमेंट सेल की रफ्तार बढ़ी, मारुति और महिंद्रा रहे सबसे आगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indian auto companies’ SUV sales in March : भारतीय ऑटो कंपनियों की एसयूवी बिक्री में मार्च में बड़ा उछाल देखा गया है। इसकी वजह निजी खपत में बढ़ोतरी और अर्थव्यवस्था का मजबूत होना है। खबरों के अनुसार, बीते महीने मार्च में एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की एसयूवी बिक्री मार्च 2025 में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 61,097 यूनिट्स रही, यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 58,436 यूनिट्स पर था। मारुति सुजुकी की मार्च में कुल बिक्री 3.1 प्रतिशत बढ़कर 1,92,984 यूनिट्स रही, जो कि मार्च 2024 में 1,87,196 यूनिट्स थी।

पढ़ें :- दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए रेखा सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, ये पॉलिसी हुई लागू तो महिलाओं को 36,000 रुपये सस्ते मिलेंगे EV 2-व्हीलर

महिंद्रा एंड महिंद्रा 18 प्रतिशत की सालाना बढ़त की
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 22,34,266 यूनिट्स की अपनी अब तक की सर्वाधिक वार्षिक बिक्री भी दर्ज की है, जिसमें 17,95,259 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 3,32,585 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च में घरेलू बाजार में 18 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 48,048 यूनिट्स की बिक्री की है। बीते महीने निर्यात सहित कंपनी ने 50,835 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। मार्च 2025 में महिंद्रा की कुल बिक्री 83,894 यूनिट्स रही है। इसमें सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।वहीं, कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 25 में 5,51,487 वाहनों की बिक्री की है। किआ इंडिया की मार्च में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 19.3 प्रतिशत बढ़कर 25,525 यूनिट्स रही हैं, जो कि मार्च 2024 में 21,400 यूनिट्स थी।

किआ की सोनेट सबसे ज्यादा बिकी
सोनेट, किआ का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जिसकी बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रही, इसके बाद सेल्टोस, कैरेंस और सिरोस का स्थान रहा। किआ के सीनियर वीपी और बिक्री एवं मार्केटिंग प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने ब्रांड की निरंतर वृद्धि पर भरोसा जताते हुए कहा कि किआ सिरोस को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी ने इनोवेशन और ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है।

Advertisement