Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Indian-Origin Ajay Banga: भारतीय मूल के अजय बंगा बनने जा रहे वर्ल्ड बैंक के चीफ,IIM से प्रबंधन की पढ़ाई की

Indian-Origin Ajay Banga: भारतीय मूल के अजय बंगा बनने जा रहे वर्ल्ड बैंक के चीफ,IIM से प्रबंधन की पढ़ाई की

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indian-Origin Ajay Banga: भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी अजय बंगा (Ajay Banga) का निर्विरोध विश्व बैंक का प्रमुख (world bank chief) बनना लगभग तय हो चुका है। इस पद के लिए नामांकन की अवधि बुधवार को खत्म हो गई और किसी अन्‍य देश ने वैकल्पिक उम्मीदवार का प्रस्ताव नहीं दिया। भारत में जन्मे बांगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फरवरी 2023 में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया था।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ
mastercard inc के पूर्व मुख्य कार्यकारी को President Biden ने पिछले महीने ही नामित किया था, जब विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष David Malpass ने लगभग एक साल पहले पद छोड़ने की अपनी योजना की घोषणा की थी। अगर अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष बनते हैं तो वह भारतीय मूल के पहले ऐसे शख्स होंगे जो इस पद को सुशोभित करेंगे।
63 वर्षीय अजय बंगा, एक भारतीय-अमेरिकी हैं जो फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक (Equity Firm General Atlantic)में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं । उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।

IIM से प्रबंधन की पढ़ाई की
अजय बंगा की स्कूलिंग हैदराबाद पब्लिक स्कूल से हुई है । तब उनके पिता हरभजन सिंह बंगा(Harbhajan Singh Banga) सेना में अफसर थे और 1970 में हैदराबाद में ही तैनात थे। स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाख‍िला  लिया। डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) से अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री प्राप्त की इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अहमदाबाद (IIM) से प्रबंधन की पढ़ाई की।

Advertisement