Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब तक नहीं मिली टी-20 विश्व कप की इनामी राशि लेकिन इस हफ्ते मिलेगी इनामी राशि

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब तक नहीं मिली टी-20 विश्व कप की इनामी राशि लेकिन इस हफ्ते मिलेगी इनामी राशि

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

भारतीय महिला टीम पिछले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में उसका मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ था। 8 मार्च को खेले गए इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस मुकाबले को एक साल से भी ज्यादा वक्त बीत गया है।और अभी तक भारतीय टीम को कथित तौर पर इनामी राशि नहीं मिली है। पहले टीम के कोच और सेलेक्टर्स को लेकर विवाद. फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों के ऐलान की खुशी. फिर सालाना कॉन्ट्रैक्ट और टीम को दी जाने वाली सुविधाओं में भेदभाव के आरोप. कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय महिला टीम लगातार खबरों में बने हुए हैं। लेकिन इन सबमें सबसे बड़ा आरोप अब सामने आया है।जो बीसीसीआई के लिए शर्मिंदगी भरा हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women T20 World Cup) के फाइनल में पहुंचने पर मिलने वाली इनामी राशि अभी तक नहीं बांटी है।

पढ़ें :- Melbourne Test से पहले Jadeja के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा बवाल; ऑल राउंडर की इस बात से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा। विलंब के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी।

यह सही है कि कोविड-19 के चलते हालात पिछले करीब एक साल से काफी खराब चल रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नही है। कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खजाने में पैसा इतना भी कम हो गया है। कि कोई टीम पिछले साल कोई खिताब जीते, या उपविजेता रहे, तो उसका हिस्सा करीब एक साल की समयावधि के बाद खिलाड़ियों को दिया जाए. मगर ऐसा ही हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने जगह बनायी थी। लेकिन पांच लाख डॉलर की इनामी राशि (लगभग 3 करोड़ और 64 लाख रुपये) में खिलाड़ियों को अपना हिस्सा इस हफ्ते मिलेगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी जब पता चला कि खिलाड़ियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है। कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा। विलंब के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी। बीसीसीआई में सभी टीमों (सभी आयु वर्ग) के खिलाड़ियों के भुगतान में तीन से चार महीने का समय लगता है। पिछले साल से हालांकि मुंबई में बीसीसीआई का मुख्यालय देश भर में कोविड-19 की खराब स्थिति के कारण बंद है। जिससे सभी भुगतान में विलंब हुआ है। राज्य इकाई से जुड़े बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने कहा, ‘‘सिर्फ महिला टीम का भुगतान नहीं है। पुरुष टीम का केंद्रीय अनुबंध, अंतरराष्ट्रीय मैच फीस, पुरुष और महिलाओं की घरेलू मैच फीस, मौजूदा स्थिति के कारण सभी में समय लग रहा है।

 

पढ़ें :- Robin Uthappa: टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर धोखाधड़ी के आरोपों में फंसा, जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Advertisement