Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.85 अरब डॉलर घटकर 524.5 अरब डॉलर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.85 अरब डॉलर घटकर 524.5 अरब डॉलर पहुंचा

By प्रिया सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं...पीएम मोदी ने साधा निशाना

मुंबई । विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास आरक्षित निधि में कमी आने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 21 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.85 अरब डॉलर कम होकर 524.5 अरब डॉलर रह गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 4.5 अरब डॉलर घटकर 528.4 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 21 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.6 अरब डॉलर की गिरावट लेकर 465.1 अरब डॉलर रह गयी। इस अवधि में स्वर्ण भंडार (Gold Reserves)में 24.7 करोड़ डॉलर की कमी आई और यह घटकर 37.21 अरब डॉलर पर आ गया।

वहीं, आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (SDR) में 70 लाख डॉलर की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 17.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि इस अवधि में आईएमएफ (IMF)  के पास आरक्षित निधि 1.4 करोड़ डॉलर कम होकर 4.79 अरब डॉलर पर आ गई।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024 : कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे करण भूषण​ सिंह हो सकते हैं प्रत्याशी, बीजेपी जल्द कर सकती है एलान
Advertisement