India’s total medals in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के 15वें दिन रीतिका हुड्डा के मेडल की रेस से बाहर होने के साथ ही भारत का अभियान भी समाप्त हो गया। इस बार भी भारत के खिलाड़ियों ने मेडल के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया और कुल छह मेडल जीते हैं। हालांकि, बिना गोल्ड के भारत का अभियान फीका ही माना जाएगा।
पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
दरअसल, इस ओलंपिक में भारत के खाते में पांच ब्रांज और एक सिल्वर मेडल आया है। जिनमें से भारत ने तीन ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में जीते, जबकि कुश्ती और हॉकी में भी एक-एक ब्रॉन्ज मिला। इसके अलावा, एक सिल्वर मेडल एथलेटिक्स में आया है। लेकिन भारत टोक्यो ओलंपिक में जीते मेडल्स की बराबरी नहीं कर पाया। पिछले बार भारत ने चार ब्रांज, दो सिल्वर और एक गोल्ड मेडल यानी कुल सात मेडल जीते थे।
हालांकि, सीएएस का फैसला भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट के पक्ष में रहा तो भारत के खाते में एक और सिल्वर मेडल होगा। जिसके बाद इस बार भी कुल संख्या मेडल की सात हो जाएगी। बता दें कि भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य करार दिये जाने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में सिल्वर मेडल के लिए अपील किया है। इस पर आज रात 9 बजकर 30 मिनट पर फैसला आ जाएगा।
पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल
10 मीटर एयर पिस्टल महिला (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर)
पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर, सरबजोत सिंह)
मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (स्वप्निल कुसाले)
मेंस हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मे़डल
मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल- नीरज चोपड़ा
मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल- ब्रॉन्ज मे़डल अमन सहरावत