Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google और Apple को टक्कर देने आ गया नया ऐप स्टोर, यूजर्स-डेवलपर्स को होगा बड़ा फायदा

Google और Apple को टक्कर देने आ गया नया ऐप स्टोर, यूजर्स-डेवलपर्स को होगा बड़ा फायदा

By Abhimanyu 
Updated Date

PhonePe Indus App Store: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अभी तक ऐपस्टोर के तौर पर गूगल और एप्पल ऐप स्टोर का एक एकाधिकार रहा है, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप स्टोर के रूप में एक और ऑप्शन मिलने जा रहा है। दरअसल, फोन-पे अब अपना ऐप स्टोर लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का इंडस ऐप स्टोर (Indus App Store) यूजर्स के लिए फ्री रहेगा और इसमें उपलब्ध सभी सामग्री का इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) कर सकेंगे।

पढ़ें :- भीषण गर्मी में कूलर चलाने पर बढ़ जाती है चिपचिपाहट और उमस, तो फॉलो करें ये टिप्स,ठंडा हो जाएगा कमरा

फोन-पे (PhonePe) के मुताबिक इंडस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्री रखा जाएगा और कंपनी अगले एक साल तक इस पर कोई फीस नहीं लगाने वाली। हालांकि एक साल के बाद यूजर्स मामूली फीस देकर इंडस ऐप को इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा ऐपस्टोर पर इन-ऐप भुगतान के लिए डेवलपर्स (Developers) को कोई प्लेटफ़ॉर्म शुल्क (Platform Fee) या कमीशन नहीं देना होगा। डेवलपर्स अपनी पसंद के किसी भी भुगतान गेटवे को अपने ऐप्स के अंदर इंटीग्रेट करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

फोन-पे का इंडस ऐपस्टोर गूगल और एप्पल के ऐप स्टोर के उल्टा है, जो इन-ऐप खरीदारी के लिए 30% कमीशन चार्ज करते हैं। इस वजह से गूगल और एप्पल ऐप स्टोर को आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा गूगल और एप्पल स्टोर पर सिर्फ अपने ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप लगता रहा है।

Advertisement