Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Delhi Public School : दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की सूचना, मचा हड़कंप

Delhi Public School : दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की सूचना, मचा हड़कंप

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) को ई मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य टीम मौजूद हैं।

पढ़ें :- Viral video: रिक्शेवाले की इंग्लिश सुनकर अच्छे अच्छे के छूट जाएंगे पसीने, इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर हर कोई हैरान

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) मथुरा रोड में बम की सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई। स्कूल की तरफ से सुबह करीब  8:10 पर पीसीआर कॉल के द्वारा स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर पहुंच गई।

पढ़ें :- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दो साल कार्यकाल पूरे होने पर राहुल गांधी ने बधाई दी, खिलाया केक

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी 12 अप्रैल को साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में

स्कूल द्वारा बच्चों के पैरेंट्स को व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज जारी कर सूचना दी गई कि वह तुरंत स्कूल आकर अपने बच्चों को घर ले जाएं।

यह मैसेज मिलते ही स्कूल के बाहर काफी भीड़ एकट्ठा हो गई। पैरेंट्स बच्चों को लेकर निकलने लगे। उन्हें कुछ नहीं पता था कि आखिर इमरजेंसी किस बात की हुई है। बाद में परिजनों ने देखा कि बम स्क्वाड और खोजी कुत्ते स्कूल के अंदर गए हैं, तब लोगों के समझ में आया की कुछ गड़बड़ जरूर है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने  मीडिया को बताया कि स्कूल को 10:49 पर बम होने का ई मेल मिला था। उसी मेल के आधार पर स्कूल प्रशासन ने कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर बम स्क्वायड की टीम स्कूल की पूरी बिल्डिंग की जांच पड़ताल  किया। हालांकि स्कूल में कोई भी बम नहीं मिला है।

पढ़ें :- केजरीवाल जी के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए बीजेपी होगी जिम्मेदार : संजय सिंह
Advertisement