नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक न्यूज पेपर की रिपोर्ट को शेयर करते हुए सरकार को घेरते हुए कहा कि, अच्छे दिन की बजाए कर्ज वाले दिन आ गए लेकिन मोदी सरकार बिलकुल बेपरवाह है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, देश में लोगों की बचत घट रही है, कर्ज बढ़ रहा है। इसका मतलब बड़ा स्पष्ट है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ लोगों की आय घट रही है। नतीजतन लोग अपना गुजारा करने के लिए या तो पहले से की गई बचत को निकलवाकर गुजारा कर रहे हैं या कर्ज लेकर गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं।
देश में लोगों की बचत घट रही है, कर्ज बढ़ रहा है! इसका मतलब बड़ा स्पष्ट है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ लोगों की आय घट रही है। नतीजतन लोग अपना गुजारा करने के लिए या तो पहले से की गई बचत को निकलवाकर गुजारा कर रहे हैं या कर्ज लेकर गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं।
लब्बोलवाब यह… pic.twitter.com/TbvQySN61h
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 17, 2025
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
उन्होंने आगे लिखा, लब्बोलवाब यह है कि भारत में आम लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन मोदी सरकार बिलकुल बेपरवाह है। स्पष्ट बात है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वादा किया था, वो अच्छे दिन के बजाय कर्ज वाले दिन आ गए हैं।