Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह O(Andaman and Nicobar IslandsP) में वीर सावरकर एयरपोर्ट O(Veer Savarkar AirportP) से पहली इंटरनेशनल उड़ान सेवा (International Flight Service) शनिवार को शुरू हुई। कुआलालंपुर (Kuala Lumpurp) से एयर एशिया की फ्लाइट Air Asia flight सुबह के 10.20 बजे यहां उतारा गया। इस फ्लाइट में 120 यात्री सवार थे। वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Veer Savarkar International Airportp) पर लैंडिंग के आधे घंटे बाद विमान 150 यात्रियों के साथ कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी। एयर एशिया के मुख्य हवाई अड्डा और ग्राहक अनुभव अधिकारी केसवन शिवानंदम (Kesavan Sivanandam, Chief Airport and Customer Experience Officer, Air Asia) ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।

पढ़ें :- यूपी में 22 जून तक मानसून मारेगा एंट्री, इस बार जमकर होगी बारिश

वीर सावरकर एयरपोर्ट पर पहली इंटरनेशनल उड़ान सेवा शुरू

मीडिया से बात करते हुए केसवन शिवानंदम (Kesavan Sivanandam) ने कहा कि मलेशियाई और जापानी पर्यटकों समेत 120 यात्रियों के साथ एयर एशिया की उड़ान कुआलालंपुर से पोर्ट ब्लेयर सुबह के 10:20 बजे पहुंची। इसके आधे घंटे बाद 10:55 बजे 150 यात्रियों के साथ यह वापस कुआलालंपुर के लिए रवाना हुई। आज का दिन एतिहासिक है, क्योंकि एयर एशिया पोर्ट ब्लेयर (Air Asia Port Blair)से अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने वाली पहली वाहक बन गई।” एयर एशिया कुआलालंपुर (Air Asia Kuala Lumpur)और पोर्ट ब्लेयर के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ान सेवा चलाएगी।
विज्ञापन

उन्होंने आगे कहा कि प्रतिक्रियाएं अच्छी है। हम आने वाले दिनों में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के कई पर्यटकों की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य लोगों को जोड़ना है। मैं स्थानीय प्रशासन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।” अंडमान में टूर ऑपरेटरों ने इसे एक बड़ा गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि मलेशिया के लिए एयरएशिया (Air Asia)की उड़ानें शुरू होने से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण पूर्व एशिया में पर्यटन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होगा।

अंडमान और निकोबार के नागरिक उड्डयन सचिव ने दी प्रतिक्रिया

अंडमान और निकोबार के नागरिक उड्डयन सचिव विश्वेंद्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान के उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद थे। उन्होंने कहा, कि कुआलालंपुर के लिए एयर एशिया अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत के साथ हम और अधिक विमानन की उम्मीद कर रहे हैं। विश्वेंद्र ने बताया कि पोर्ट ब्लेयर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए कई कंपनियां आगे आएंगी।

Advertisement