Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है…600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है…600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि एक विशेष ग्रुप देश में न्यायपालिका को कमजोर करने में जुटा हुआ है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब कांग्रेस पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिख कि, दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है। 5 दशक पहले ही उन्होंने “प्रतिबद्ध न्यायपालिका” का आह्वान किया था-वे बेशर्मी से अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं।कोई आश्चर्य नहीं कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं।

बता दें कि, देशभर के लगभग 600 मशहूर वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड को पत्र लिखा है। पत्र लिखने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे से लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा सरीखे कद्दावर अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं। इन वकीलों ने चिट्ठी में न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर चिंता जताई है। इन वकीलों का कहना है कि कुछ ‘खास समूह’ न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और कोर्ट के फैसलों पर असर डाल रहे हैं।

Advertisement