नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने स्पिन बॉलर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जिताने वाला प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। उन्होंने कहा कि एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर पलट दी है।
पढ़ें :- Travis Head की कमजोरी टीम इंडिया ने आखिरकार ढूंढ ही ली! मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाज ऐसे लगाएंगे लगाम
आरसीबी ने आठ विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाने के बावजूद छह रन से मैच जीत लिया। सिराज ने मैच के बाद कहा, ‘शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार दोनों ने प्रैक्टिस मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। बतौर ऑलराउंडर शाहबाज के आने से हमें एक एक्स्ट्रा ऑप्शन मिला। विकेट धीमा था और टर्न ले रहा था जिस पर शाहबाज असरदार साबित हुआ।’