नई दिल्ली। कल आरसीबी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज कर चेन्नई की टीम आईपील (IPL) 2021 के दूसरे चरण में पॉइंट टेबल की टॉप टीम बन गयी है। टीम को यह जीत दिलाने में स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अहम भूमिका निभाई और बेंगलोर को बड़ा स्कोर (Score) बनाने से रोका।
पढ़ें :- CSK में बेबी मलिंगा के बाद Baby AB de Villiers की हुई एंट्री, टेंशन में मुंबई इंडियंस के फैंस!
उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिससे आरसीबी (RCB) 156 रनों तक ही सीमित हो गई। चेन्नई ने इस स्कोर को 4 विकेट गवां कर के बना लिया। गेंदबाजी के अलावा यह मैच एक अन्य कारण से भी ब्रावो(Bravo) के लिए यादगार बन गया।
दरअसल, इस मैच में उतरते ही ब्रावो ने चेन्नई की टीम से अपने 100 आईपीएल मैच पूरे कर लिए। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कुछ गिने-चुने क्रिकेटर्स (Cricketers) ही बना पाए हैं। उनसे पहले टीम के कप्तान धोनी, सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना और स्टार गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने ही इस मुकाम को हासिल किया है।