नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की पूर्व भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने जमकर तारीफ की है। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के लिए सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पार्थिव पटेल ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें आईपीएल 2021 की कहानी बताया है। दरअसल, पिछले सीजनों में आरसीबी को उनके अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
हालांकि, कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो इस साल आरसीबी के गेंदबाजों ने स्लॉग ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल 2021 को लेकर हुई बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल सिराज की गेंदबाजी के बारे में बातचीत की। पार्थिव पटेल ने कहा कि इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की, मेरे ख्याल से वो इस आईपीएल की कहानी हैं।
सभी ने मोहम्मद सिराज के नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की बात कही और कहा कि वो यॉर्कर नहीं डाल पाता। मगर इस साल उसने शानदार यॉर्कर डाली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह डेथ ओवरों में भी बड़े हिट साबित हुए।
उन्होंने आंद्रे रसेल और ऋषभ पंत पर लगाम लगाई। उन्होंने आरसीबी के लिए कई मैच बदलने वाले प्रदर्शन किए। सिराज आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों के तौर पर उभरे। इस सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 6 विकेट लिए। आईपीएल करियर में उन्होंने 42 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2020 में विराट कोहली ने इस गेंदबाज को काफी गाइड किया था।