IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू हो गया है। दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच पहली भिड़ंत हुई। इस मैच में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) गुस्से में नजर आए। उन्हें ड्वेन ब्रावो की गलती की वजह से गुस्सा आया।
पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
दरअसल, धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को गुस्सा उस समय आया जब सौरव तिवारी (Saurav Tiwari) का कैच जब छूटा तो उन्होंने ब्रावो के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद ब्रावो अपने कप्तान से नजरें चुराते दिखे। वहीं, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, ये वाकया मुंबई की पारी के 18वें ओवर की है।
— Maqbool (@im_maqbool) September 20, 2021
पढ़ें :- BCCI को ICC से ज्यादा पावरफुल बता Steve Smith ने मचाई सनसनी; जानिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्या कहा
इस समय मुंबई के छह विकेट गिर गए थे और उनका स्कोर 115 रन था। चेन्नई की तरफ से यहां दीपक चाहर बॉलिंग कर रहे थे। इस दौरान तिवारी ने स्कूप करने की कोशिश की लेकिन गेंद थोड़ी हाइट पकड़ ली।
ये गेंद ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) और धोनी दोनों के करीब थी, लेकिन धोनी ने कॉल किया और कैच को लेने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान ब्रावो ने शायद धोनी की कॉल सुनी नहीं और वे भी कैच लेने की दौड़ पड़े। बाद में धोनी के सामने अचानक ब्रावो आ गए, जिसकी वजह से कैच छूट गया। इस पर धोनी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने ब्रावो के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।