नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने शनिवार को आईपीएल के आयोजन को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि, कोरोना के बाद हालात में तेजी से सुधार हो रहा है और हम सभी भारत में ही इसका अयोजन चाहते हैं।
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
उन्होंने कहा, हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे। हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं। आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य धूमल ने कहा, इस समय भारत यूएई से अधिक सुरक्षित है।
उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और सुधरते जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के टीकाकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। सरकारी निर्देशों के अनुसार मोर्चे पर काम कर रहे लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को पहले टीके लगेंगे। हम सरकार के संपर्क में हैं ताकि खिलाड़ियों को टीके लग सकें। बता दें कि, पिछले साल आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था।