नई दिल्ली। कल आईपीएल के 15वें सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम एक दूसरे के आमने सामने थी। रविवार को खेले गये इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार सामवें मैच में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की टीम ने मुंबई को 36 रनों से हरा दिया। जात का श्रेय हाथ लगा लखनऊ के स्पिनर कुणाल पांड्या के। मैच के दौरान क्रुणाल ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
पढ़ें :- Mohammed Shami इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएंगे धमाल; चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद
मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड इस मैच में भी फ्लॉप रहे और बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। क्रुणाल पांड्या ने पोलार्ड को पवेलियन भेजा। जैसे ही उन्होंने पोलार्ड का विकेट लिया वैसे ही वह उनकी तरफ दौड़ कर गए और पोलार्ड के सिर को चूम लिया। हालांकि पोलार्ड ने इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की और वे पवेलियन लौट गए।
A kiss on the head by Krunal Pandya to Kieron Pollard. #LSGvsMI #LSG #MIvsLSG #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/UcsYTig2vh
— chakdecricket (@chakdecricket1) April 24, 2022
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
भले ही पोलार्ड ने इस पर कुछ नहीं कहा लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए और उन्होंने क्रुणाल पांड्या को इस हरकत के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई। कुछ लोगों ने इसे मैच के दौरान सम्मानजनक हरकत बताया और हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को याद किया। लंबे समय तक क्रुणाल पांड्या मुंबई की तरफ से आईपीएल में खेले थे और कीरोन पोलार्ड भी उनके साथ रहे थे। ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने हंसी मजाक के मूड में ऐसा किया हो।