IPL 2023: आईपीएल में शनिवार को पहले मैच में रॉयल चैलेंजस बैंगलोर (Royal Challenges Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दिल्ली की लगातार ये पांचवी हार थी। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा।
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
इसके जवाब में दिल्ली की टीम 151 रन ही बना पाई और मैच 23 रन से हार गई। लगातार पांचवी हार के बाद अब दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की तरफ बढ़ रही है। हालांकि, अभी इस टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस टीम को बाकी बचे मैचों में अधिकतर मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
बता दें कि, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक के दम पर छह विकेट पर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई और 23 रन से मैच हार गई।