Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई कोलकाता लेकिन रिंकू ने ​जीत लिया सबका दिल

IPL 2023: प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई कोलकाता लेकिन रिंकू ने ​जीत लिया सबका दिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 अपने आखिरी दौर में चल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस सीजन में टीम का प्रदर्शन ठीक रहा। कोलकाता ने 14 मैच खेले, जिसमें से छह मैच में जीत हासिल की और आठ में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने एक रन से कोलकाता को हरा दिया। हालांकि, एक वक्त ऐसा आया था, जब रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लखनऊ की हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा था कि रिंकू आसानी से कोलकाता को जीता देगा।

पढ़ें :- MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

दरअसल, आखिरी के दो ओवर में कोलकाता को 41 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर में रिंकू (Rinku Singh) ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बटोर लिए। आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा ने एक रन लिया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया। वहीं, आखिरी तीन गेंदों पर कोलकाता को जीत के लिए तीन 6 की जरूरत थी। चौथी गेंद पर रिंकू ने छक्का लगाया। फिर पांचवीं गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच खत्म किया।

इस तरह केकेआर की टीम ने हार के साथ इस सीजन के अभियान को समाप्त किया। हालांकि, उन्हें रिंकू सिंह (Rinku Singh) के रूप में नया स्टार और नया मैच फिनिशर जरूर मिल गया है। रिंकू ने इस साल अपनी मैच फिनिशिंग स्किल से सिर्फ भारत ही नहीं देश-विदेश के क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी खूब प्रभावित किया है।

Advertisement