Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: गुजरात से फाइनल मैच में भिड़ंत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

IPL 2023: गुजरात से फाइनल मैच में भिड़ंत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में कुछ देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत से पहले चन्नई के दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है। रायुडू (Ambati Rayudu) ने ट्वीट करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को धन्यवाद कहा है। रायुडू (Ambati Rayudu) ने यह भी कहा कि इस बार वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगे।

पढ़ें :- SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज ढाएंगे कहर; जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने ट्वीट में लिखा, ‘दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी मिलेगी। यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने यह फैसला किया है कि आज रात होने वाला फाइनल मैच आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का आनंद हमेशा उठाया। आप सभी का शुक्रिया।’

पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम का सदस्य रहे रायुडू
चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। वह 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे। इसके अलावा जब चेन्नई सुपरकिंग्स 2018 और 2021 में विजेता बनी थी तो वह धोनी के साथ थे।

 

 

पढ़ें :- RCB vs CSK: गुजरात के बाद आरसीबी की उम्मीदें पर फिर सकता है पानी; मौसम ने बढ़ाई कोहली की टीम की टेंशन
Advertisement