Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: जब आर अश्विन के इस कदम से डर गए शिखर धवन, देखिए वीडियो

IPL 2023: जब आर अश्विन के इस कदम से डर गए शिखर धवन, देखिए वीडियो

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: क्रिकेट के मैदान में गेंदबाज साझेदारी तोड़ने या फिर बड़े विकेट हासिल करने के लिए ‘मांकडिंग’ से रन आउट करते हैं। मौजूदा समय में ‘मांकडिंग’ से रन आउट को क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मान लिया गया है। आईपीएल में भी बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इसकी चेतावनी दी। इन सबके बीच जोस बटलर ट्रोल हो गए। बता दें कि, शिखर धवन इन दिनों आईपीएल में शानदार फार्म में हैं और जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं।

पढ़ें :- IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम

बुधवार को मैच के दौरान अश्विन गेंदबाजी करने आए और बॉलिंग करते-करते रुक गए। तब तक धवन नॉन स्ट्राइकर एंड से काफी आगे निकल चुके थे। इस दौरान अश्विन को रूकता देख धवन घबरा गए और क्रीज पर वापस आ गए। इस दौरान अश्विन ने तिरछी आंखों से धवन की ओर देखा और स्टेडियम में फैंस रोमांचित हो उठे। तभी जोस बटलर की ओर कैमरा घूमा और फैंस और जोर से चिल्लाने लगे।

बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में 2019 में पहली बार कोई खिलाड़ी मांकडिंग का शिकार हुआ था। तब पंजाब से खेलने वाले अश्विन ने राजस्थान से खेल रहे बटलर को मांकडिंग से रन आउट किया था। इसके बाद मामले पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। हालांकि, बाद में आईसीसी और एमसीसी ने इसे रन आउट का हिस्सा मान लिया। अब इस घटना में अश्विन की टीम बदल चुकी है, लेकिन मैच पंजाब और राजस्थान के बीच ही था।

Advertisement