RCB And KKR New Captain Name: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई टीमों ने अपने रिटेन लिस्ट जारी की थी। जिसमें कुछ फ्रेंचाइजी ने बड़े फैसले लेते हुए अपने स्टार प्लेयर्स को रिलीज कर दिया था। यहां तक कि कप्तानों को भी रिटेन नहीं किया गया। इन टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें शामिल रही हैं। जिनके कप्तानों को लेकर अभी तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है। हालांकि, नई रिपोर्ट में दोनों टीमों के नए कप्तानों को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है।
पढ़ें :- IND vs AUS: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को ठहराया भारत की हार का जिम्मेदार; बुमराह को लेकर भी दिया बड़ा बयान
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जब फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किया था, तब यह बड़ा सवाल था कि टीम का नया कप्तान कौन होगा? इसके बाद एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी के कप्तान की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। लेकिन, इस बारे में फ्रेंचाइजी या विराट कोहली की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी। दूसरी तरफ, केएल राहुल को ऑक्शन में न खरीदने के बाद कप्तान को लेकर सस्पेंस और भी गहरा गया। इस बीच ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले सीजन में आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में होगी। पाटीदार की कप्तानी में मध्य-प्रदेश की टीम मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बात करें तो उसका भी यही हाल है। पिछले सीजन में टीम को ख़िताबी जीत दिलाने श्रेयस अय्यर ने मेगा ऑक्शन से पहले खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद केकेआर की कप्तानी रिंकू सिंह को सौंपे जाने का दावा किया जा रहा था। इस बीच मेगा ऑक्शन में टीम ने अजिंक्य रहाणे को जोड़ा तो उन्हें यह जिम्मेदारी दिये जाने को लेकर अटकलें लग रही थीं। हालांकि, नई रिपोर्ट के अनुसार, युवा ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर का नया कप्तान बनाया जा सकता है। फ्रेंचाइजी ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की मोटी में खरीदा है। फिलहाल, दोनों फ्रेंचाइजीज की ओर से इस पर आधिकारिक घोषणा बाकी है।