Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2025 Points Table: एलएसजी की जीत से पॉइंट्स में बड़ा उलटफेर, ऑरेंज और पर्पल कैप पर लखनऊ के प्लेयर्स का कब्जा

IPL 2025 Points Table: एलएसजी की जीत से पॉइंट्स में बड़ा उलटफेर, ऑरेंज और पर्पल कैप पर लखनऊ के प्लेयर्स का कब्जा

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2025 Points Table: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2025 के सातवें मैच में एलएसजी (LSG) ने एसआरएच (SRH) को 5 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में एसआरएच से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन एलएसजी के गेंदबाजों ने उन्हें 190 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद एलएसजी ने 16.1 ओवर में 193 रन बनाकर एक धमाकेदार जीत दर्ज की। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

पढ़ें :- KKR और SRH के बीच अब तक खेले गए 28 आईपीएल मुकाबले; जानिए किसका पलड़ा भारी

दरअसल, आईपीएल 2025 के 7वें मैच से पहले एसआरएच की टीम +2.200 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर थी, लेकिन एलएसजी के खिलाफ मिली हार के बाद टीम छठे पायदान पर लुढ़क गयी है। वहीं, एलएसजी लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गयी है। अब आरसीबी की टीम +2.137 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। तीसरे नंबर पर पीबीकेएस (PBKS), चौथे नंबर पर सीएसके (CSK), पांचवें नंबर पर डीसी (DC), सातवें नंबर पर केकेआर (KKR), आठवें नंबर पर एमआई (MI), नौवें नंबर पर जीटी (GT) और अंतिम पायदान पर आरआर (RR) है।

ऑरेंज और पर्पल कैप पर लखनऊ के प्लेयर्स का कब्जा

एसआरएच के खिलाफ एलएसजी की शानदार जीत में शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन का अहम योगदान रहा है। शार्दुल ने एसआरएच के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि पूरन ने 70 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ आईपीएल के इस एडिशन में सबसे ज्यादा छह विकेट लेकर शार्दुल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं, जबकि पूरन ने अब तक सबसे ज्यादा 145 रन बना चुके हैं। उनके पास ऑरेंज कैप है।

पढ़ें :- आईपीएल 2025 में होने वाला है बड़ा बवाल! KKR-CSK समेत तीन टीमों ने इस शख्स के खिलाफ खोला मोर्चा
Advertisement