Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2025 : लखनऊ सुपरजायंट्स का कौन होगा’नवाब’, टीम के मालिक संजीव गोयनका ने किया ऐलान!

IPL 2025 : लखनऊ सुपरजायंट्स का कौन होगा’नवाब’, टीम के मालिक संजीव गोयनका ने किया ऐलान!

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने कहा कि टीम के नए कप्तान का फैसला हो गया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन से पहले अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी। आईपीएल 2022-24 में एलएसजी की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul will captain LSG) ने की थी। हालांकि आईपीएल 2023 में वह चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे जिसके बाद क्रुणाल पांड्या ने टीम की कप्तानी संभाली थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने जेद्दा में हुई मेगा नीलामी से पहले दोनों को रिटेन नहीं करने का फैसला किया।

पढ़ें :- IND vs AUS Sydney Test: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी; बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
पढ़ें :- WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की दावेदारी की मजबूत; टीम इंडिया अब श्रीलंका भरोसे

राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स और क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हैं और ऐसे में लखनऊ फ्रेंचाइजी के पास दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा टी20 कप्तान मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम के साथ-साथ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन के रूप में नेतृत्व के विकल्प हैं, जिन्हें पहले से ही अपनी-अपनी नेशनल टीमों की कप्तानी करने का अनुभव है।

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, साथ ही मयंक यादव और रवि बिश्नोई (11 करोड़-11 करोड़) के साथ-साथ आयुष बडोनी और मोहसिन खान की अनकैप्ड जोड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। मेगा नीलामी में उन्होंने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा।

गोयनका ने सोमवार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि लोग आसानी से हैरान हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि आप आसानी से हैरान हो जाते हैं। यह तय हो चुका है। लेकिन हम अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा करेंगे। हमारी टीम में चार लीडर ऋषभ, पूरन, मार्कराम और मिचेल मार्श हैं।

Advertisement