नई दिल्ली। आज चेन्नई में आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए आक्शन किया जायेगा। अगले सत्र में नीलामी में भाग लेने वाले खिलाड़ी किस टीम से खेलते नजर आ सकते है आज इसका फैसला हो जाएगा। जिन खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज कर दिया है वो खिलाड़ी इस आक्शन में हिस्सा लेंगे। 14वें सीजन के लिए आज 291 खिलाड़ियों की बोली लगनी है। चेन्नई में आज आठ फ्रेंचाइजी टीम ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी।
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी अपना नाम रजिस्टर करवाया था और अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया है। मार्क वुड अभी तक एक ही आईपीएल मैच खेल सके हैं और वह उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेला है।
मार्क वुड अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल 2021 ऑक्शन से हटने का फैसला भी लिया है। मार्क वुड इस समय भारत में ही हैं और वह भारत के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं।