IPL Points Table: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरूआत की है। पंजाब दूसरी जीत के साथ ही अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मंगलवार को पंजाब ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था, जिसके बाद वो चार अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया था। वहीं, गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) तीन मैचों में दो हार और एक जीत से सबसे नीचे 10वें स्थान पर खिसक गई है।
पढ़ें :- LSG vs GT Pitch Report: लखनऊ बनाम गुजरात मैच में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए इकाना की पिच रिपोर्ट
सत्र की शुरूआत में जीते दो मुकाबले
पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 में अच्छी शुरूआत की है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। वहीं, पंजाब ने इस स्कोर को आसानी से 16.2 ओवर में दो विकेट पर ही 177 रन बनाए और मुकाबले को अपने नाम किया। पंजाब ने चौथी बार सत्र की शुरुआत में दो मुकाबले जीते हैं। इससे पहले टीम ने 2014, 2017, 2023 में शुरुआती दो मुकाबले जीते थे।
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स बनी हुईं हैं अजेय
पंजाब के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीमें हैं जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई हैं। आरसीबी, पंजाब और दिल्ली के एक समान अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण आरसीबी शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि दिल्ली तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार से चौथे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने तीन-तीन मैच खेल लिए हैं और इन टीमों के एक समान दो अंक हैं।