Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. IPO Next Week: अगले सप्ताह ओपन होने वाले हैं 2 आईपीओ, निवेशकों के लिए कमाई के ताबड़तोड़ मौके

IPO Next Week: अगले सप्ताह ओपन होने वाले हैं 2 आईपीओ, निवेशकों के लिए कमाई के ताबड़तोड़ मौके

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। निवेशकों के लिए अगले कमाई का बड़ा मौका मिलने वाला है, सोमवार से बाजार में दो आईपीओ खुलने जा रहे हैं। जिनमें आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ (ideaForge Technology IPO) और साइंट डीएलएम आईपीओ (Cyient DLM IPO) शामिल हैं। इन दोनों में आईपीओ में अगले सप्ताह निवेश का मौका मिलेगा।

पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा

रिपोर्ट्स के मुताबिक आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ (ideaForge Technology IPO ) 567 करोड़ और साइंट डीएलएम का आईपीओ (Cyient DLM IPO) 592 करोड़ रुपये का होगा। आईपीओ (IPO) के खुलने के बाद दोनों कंपनियों के भारत के प्रमुख शेयर बाजारों (Major stock exchanges of India) बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होने वाले हैं।

दोनों आईपीओ के खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी का शेयर ग्रे मार्केट ( (ideaForge Technology IPO GMP) में 500 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि साइंट डीएलएम के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Cyient DLM IPO GMP) 110 रुपये है।

आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 जून को खुलेगा। इसके लिए निवेशक (investor) 29 जून तक बोली लगा पाएंगे। इसका प्राइस बैंड 638 से 672 रुपये तय किया गया है। जबकि साइंट डीएलएम का आईपीओ 27 जून मंगलवार को खुलेगा और निवेशक (investor) 30 जून तक बोली लगा पाएंगे। आईपीओ के लिए 250 से 265 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

पढ़ें :- BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी कर रहे: संजय सिंह
Advertisement