Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IPS अनुकृति शर्मा ने संभाला मोर्चा, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दर्जनों वाहन के किए चालान

IPS अनुकृति शर्मा ने संभाला मोर्चा, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दर्जनों वाहन के किए चालान

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अनुकृति शर्मा ने इकना स्टेडियम व आसपास के इलाके में अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दर्जनों वाहनों के चालान किए। साथ ही उन्हें भविष्य में नियमों के पालन की हिदायत भी दी गई।

पढ़ें :- मोदी परिवारवाद चलाते है भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है मोदी परिवार-दिग्विजय सिंह

रविवार की शाम स्थानीय थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस अनुकृति शर्मा ने बताया की थाने की पुलिस स्टाफ के साथ क्षेत्र के इकाना स्टेडियम, फीनिक्स प्लासियो समेत उसके आसपास के इलाके में अभियान चलाकर 100 से अधिक वाहनों के ई चालान किए गए। उन्होंने बताया की अभियान के दौरान सड़क पर खड़े वाहन, बिना नंबर प्लेट एवं नियम के विपरीत लगी नंबर प्लेट के मामले में भी ई चालान कर जुर्माना वसूला गया।

इसके अलावा सड़कों पर गलत तरीके से दुकान लगाने वाले दुकानदारों के भी चालान करते हुए उन्हें वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को कई बार समझाया गया है उसके बावजूद लोग सुधरने को तैयार नहीं है। यदि वह नहीं मानेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।

पढ़ें :- हम आपको भरोसा दिलाते हैं नौकरी के साथ-साथ सम्मान मिलेगा...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना
Advertisement