नई दिल्ली: राष्ट्रीय रजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हिंसा हुई थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के बाद पुलिस ने आरोपी इकबाल सिंह को पंजाब के होशियारपुर से मंगलवार रात गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंह की गिरफ़्तारी पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम भी रखा था।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
Iqbal Singh, an accused in 26th January Delhi violence case arrested by Special Cell from Hoshiarpur, Punjab last night. He carried a reward of Rs 50,000 on his arrest: Delhi Police pic.twitter.com/T5ysMI4v77
— ANI (@ANI) February 10, 2021
बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को ही करनाल से दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था। दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर फरार रहने के समय लगातार वीडियो संदेश जारी कर रहा था। कहा जा रहा है कि सिद्धू वीडियो जरूर बनाता था, लेकिन उसकी बेहद करीबी महिला मित्र ही वीडियो को अपलोड करती थी।
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक, वह महिला विदेश से वीडियो अपलोड करने का काम करती थी। ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि सिद्धू जांच एजेंसियों को भटका सके। इसका मतलब ये हुआ कि पुलिस के साथ दीप सिद्धू एक पेशेवर अपराधी की तरह लुकाछिपी का खेल खेल रहा था। मालूम हो, लाल किले पर 26 जनवरी को उपद्रवियों की भीड़ ने पहुंचकर काफी उत्पात मचाया था।
यही नहीं, यहां पर तिरंगा हटाकर अपना झंडा भी फहराया था। पूरे देश में इस घटना की आलोचना हुई थी। खुद किसान संगठनों ने इस घटना से अपने आपको अलग बताया था। इसके साथ ही उन्होंने दीप सिद्धू को इसका जिम्मेदार ठहराया था। आपको बता दें कि इसके बाद दीप सिद्धू पर ये भी आरोप लगे थे कि वो भारतीय जनता पार्टी का आदमी है।
दरअसल, गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल के साथ दीप सिद्धू की लाल किले की घटना के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने लगी थी।ऐसे में जहां एक ओर किसान संगठनों ने कहा था कि सिद्धू बीजेपी का आदमी है तो वहीं सनी देओल ने ट्वीट कर कहा था कि उनके परिवार या उनका सिद्धू से कोई संबंध नहीं है।