iQOO Neo 10 Series China Launch date: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चीन में नियो 10 सीरीज की लॉन्च डेट का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। iQOO Neo 9 सीरीज के सक्सेसर के रूप में नई सीरीज में गेमिंग बेस्ड फोन iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro लॉन्च होंगे। वहीं, पेश होने पहले ही कंपनी ने iQOO Neo 10 सीरीज के Pro मॉडल के चिपसेट की जानकारी भी दे दी है। आइए, Neo 10 और Neo 10 Pro के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-
पढ़ें :- iQOO Neo 10 Pro के स्पेक्स लॉन्च से पहले हुए लीक; पावरफुल प्रोसेसर और 6000mAh+ बैटरी के साथ आने की उम्मीद
चीन में iQOO Neo 10 सीरीज 29 नवंबर को स्थानीय समयानुसार, शाम 4 बजे (या 1:30 PM IST) लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि iQOO Neo 10 सीरीज के Pro मॉडल (Neo 10 Pro) को MediaTek Dimensity 9400 3nm SoC के साथ पेश किया जाएगा। फोन में एक बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए सेल्फ डेवलप्ड Q2 चिपसेट भी होगी, जो फ्लैगशिप iQOO 13 में भी मौजूद है।
चीन में iQOO वेबसाइट पर माइक्रोसाइट में टीजर वीडियो में iQOO Neo 10 Pro ग्रे और ऑरेंज डुअल-टोन कलर में नजर आया है। टीजर में पतले बेजेल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले और सामने की तरफ पंच-होल कटआउट है। माइक्रोसाइट वीबो पर शेयर किए गए टीजर इमेज के अनुसार, iQOO Neo 10 सीरीज शैडो ब्लैक, रैली ऑरेंज और ची गुआंग वाइट रंगों में उपलब्ध होगी।
गीकबेंच पर दो नए वीवो फोन स्पॉट किए गए हैं, इन दोनों के मॉडल नंबर- Vivo V2425A और V2426A हैं। माना जा रहा है कि ये iQOO Neo 10 सीरीज के हो सकते हैं। हालांकि, इनके मार्केटिंग नेम का खुलासा नहीं हुआ है। Vivo V2425A मॉडल नंबर iQOO Neo 10 का हो सकता है। जिसके चिपसेट सेक्शन में ‘Walt’ का उल्लेख है जो 3.30GHz की पीक क्लॉक स्पीड के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है।
लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग वीवो फोन Android 15 OS और करीब 16GB RAM के साथ आ सकता है। Vivo V2426A मॉडल नंबर अगर iQOO Neo 10 Pro के लिए है तो प्रो वैरियंट MediaTek Dimensity 9400 3nm SoC के साथ आ सकता है। यह फोन भी Android 15 OS और करीब 16GB RAM के साथ आएगा।