Iran to Goa chartered flight : कोविड-19 महामारी के बाद ईरान से पहली चार्टर्ड उड़ान बुधवार को गोवा पहुंची। इसी के साथ् अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में राज्य के बढ़ते आकर्षण में एक और मील का पत्थर तब जुड़ गया जब गोवा पर्यटन ने बुधवार को ईरान से पहली चार्टर्ड उड़ान का स्वागत किया। इसके पहले, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगाई गई पाबंदियां सालों पहले हटा ली गई थीं, लेकिन इसके बावजूद ईरान से कोई चार्टर्ड विमान गोवा में नहीं उतरा था। खबरों के अनुसार, राज्य पर्यटन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘क़श्म एयर’ द्वारा संचालित चार्टर्ड विमान बुधवार को पहुंचा, जिसमें 140 पर्यटक राज्य में आये। ईरान की ‘क़श्म एयर’ द्वारा संचालित यह उड़ान बुधवार शाम साढ़े छह बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरी।
पढ़ें :- जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में अखिलेश यादव,बोले-हो सकता है जज साहब ने पैसा उधार लिया हो , लेकिन वहां भगवा रंग का कपड़ा…
पर्यटन विभाग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस चार्टर उड़ान का आगमन गोवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविध परंपराओं और जीवंत पाककला की खोज में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के बीच बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग गोवा को वर्ष भर पर्यटन स्थल के रूप में सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा विश्व भर से पर्यटकों को राज्य के प्रसिद्ध समुद्र तटों के अलावा इसके अनूठे आकर्षण का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता है।