घूमने फिरे के शौंकीनो के लिए आईआरसीटीसी बैंकाक और पटाया घूमने का एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। जिसमें आप कम बजट में खूबसूरत जगहों को घूम सकते है। इस टूर पैकेज में अन्य कई सुविधाएं भी हैं। तो चलिए बताते है आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल।
पढ़ें :- IRCTC DOWN : दो घंटे से टिकट बुकिंग-कैंसिलेशन सेवाएं ठप,रेलवे के पास नहीं है कोई जवाब
पैकेज का नाम है EXOTIC THAILAND EX JAIPUR इस पैकेज में आप पांच रातें और छह दिन ट्रिप का मजा ले सकते हैं।
पैकेज में ये सुविधाएं मिलेंगी
आने और जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा
रुकने के लिए होटल की सुविधा
यहां पर आपको लंच, नाश्ता और डीनर की सुविधा मिलेगी।
साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।
यात्रा के लिए आपको करना होगा इतना खर्च
पढ़ें :- Trains Cancelled: भारी बारिश की वजह से रेलवे ने 6 ट्रेनें रद्द और कई का रूट डायवर्ट; चेक करें लिस्ट
अगर आप अकले घूमने जा रहे हैं तो लगभग 61,995 रुपए चुकाने होगें। अगर आप दो लोग घूमने जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 54,860 रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप दो से अधिक तीन लोग घूमने जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 54,860 रुपये देने होंगे।
अगर साथ में बच्चों को भी घुमाने ले जा रहे हैं तो उनकी फीस अलग से देनी होगी। बेड के साथ पांच से ग्याहर साल के बच्चे के लिए 50,965 और बिना बेड के 45,290 रुपए चुकाने होंगे। इस पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके दी है।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग कर सकते है। इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिस्ट सुविधा सेंट्रल अंचल ऑफिस और रीजनल ऑफिस के माध्यम से भी आप बुक कर सकते है। पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।