Ishan Kishan : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और दूसरा मैच अब भारत ने 106 रनों से अपने नाम किया है। इन दोनों मैचों के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को मौके दिये गए, लेकिन दोनों ही मैचों में वह फ्लॉप रहे हैं। इसी बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों केएस भरत और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था, जबकि केएल राहुल इस सीरीज में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे। ऐसे में केएस भरत को दोनों मैचों में खेलने का मौका दिया गया और वह दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं, अगले तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। जिसमें भरत का पत्ता कट सकता है।
इसी बीच, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘चयन के लिए विचार करने के लिए इशान किशन को खेलना शुरू करना होगा, हम उनके संपर्क में हैं।’ द्रविड़ का यह बयान से स्पष्ट है कि ईशान किशन के लिए टीम के दरवाजे अभी भी खुले हैं। बता दें कि किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के बावजूद अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद उनकी वासपी लेकर कोई अपडेट नहीं है।