Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Gaza Attack : गाजा में पानी भरने पहुंचे बच्चों पर गिरी इजरायली मिसाइल; 8 की मौत, अब तक 58000 से ज्यादा मौतें

Israel Gaza Attack : गाजा में पानी भरने पहुंचे बच्चों पर गिरी इजरायली मिसाइल; 8 की मौत, अब तक 58000 से ज्यादा मौतें

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Gaza Attack : इजरायल के हवाई हमले गाजा पट्टी पर जारी है। गाजा में  शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों पर इजरायली मिसाइले मौत बन कर गिर रही है। खबरों के अनुसार, रविवार को नुसेरत शरणार्थी शिविर में दिल दहला देने वाली घटना तब सामने आई, जब पानी भरने के लिए कतार में खड़े मासूम बच्चों और स्थानीय लोगों पर अचानक मिसाइल गिर गई। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं जबकि  17 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पढ़ें :- अमेरिका ने पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा

खबरों के अनुसार, हमला एक सार्वजनिक जल वितरण केंद्र पर हुआ, जहां लोग ईंधन संकट और सीवेज सिस्टम के बंद होने के कारण साफ पानी लेने के लिए जमा हुए थे। अल-अवदा अस्पताल के आपातकालीन विभाग के डॉक्टर अहमद अबू सैफान के मुताबिक, घायलों में ज्यादातर बच्चे हैं। कई की हालत नाजुक है।गाजा पट्टी में अब तक इजरायली हमलों में 58,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। बीते 24 घंटों में ही 139 नई मौतें दर्ज की गईं। रविवार को हुए इस मिसाइल हमले ने जख्मों को और गहरा कर दिया।

Advertisement