Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas war: हमास के ठिकानों को लगातार तबाह कर रहा है इजरायल, अमेरिका भी मदद करने उतरा

Israel-Hamas war: हमास के ठिकानों को लगातार तबाह कर रहा है इजरायल, अमेरिका भी मदद करने उतरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को करीब एक महीने होने जा रहे हैं लेकिन अभी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध में करीब 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की मदद के लिए कई देश सामने आए थे। इसमें अमेरिका भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इजरायल की मदद अब अमेरिका कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि, इजरायल में तैनात अमेरिकी कमांडो बंधकों का पता लगाने में मदद कर रहे हैं।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को दी चेतावनी, राफा पर हमला किया तो हथियारों की सप्लाई नहीं

बताया जा रहा है कि, अभी भी हमास और इजरायल के बीच भीषण युद्ध जारी है। लगातार एक दूसरे पर दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं। इजरायल की सेना हमास के ठीकानों को ध्वस्त करने में जुटी हुई है। आसमान से लेकर जमीन तक सभी जगहों से हमास पर हमले किए जा रहे हैं। अभी तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी पर लगातार हो रहे हमलों से परेशान होकर विदेशी लोग इस क्षेत्र को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।

हमास के दो कमांडर ढेर
इजरायल की तरफ से दावा किया गया है कि, हमले में हमास के दो कमांडर मारे गए हैं। दरअसल, बीते दो दिन पहले इजरायल की तरफ से कई जगहों पर ताबड़तोड़ हमले किए गए थे। उसका दावा है कि इन हमलों में हमास के दो कमांडर मारे गए हैं। साथ ही इस्राइली सेना ने यह भी कहा है कि इन शिविरों और लोगों के घरों के आसपास आतंकवादी मौजूद हैं। यह लोग जानबूझकर गाजा के नागरिकों को खतरे में डाल रहे हैं।

Advertisement