Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hezbollah War : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 300 अधिक ड्रोन हमले किए , दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा

Israel-Hezbollah War : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 300 अधिक ड्रोन हमले किए , दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hezbollah War : लेबनान में इजरायली हमले के बाद मिडिल ईस्ट में एक बार फिर संकट गहरा गया है। ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह से बढ़ते खतरे को देखते हुए इजरायली सेना ने रविवार को लेबनान में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। हिजबुल्लाह ने जवाबी हमला करना शुरू कर दिया है। इन हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर ड्रोन से एक साथ 320 हमले किए हैं और उनके 11 मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया है।

पढ़ें :- Israel–Hezbollah War:इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम प्रभावी , नागरिक दक्षिणी लेबनान की ओर वापस लौटे

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में हमला किया है। हिजबुल्लाह ने तमाम हमले उत्तरी इजरायल में किए गए हैं। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी लेबनान में 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। साथ ही देश में 48 घंटे की इमरजेंसी घोषित कर दी है। तेल अवीव में प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलंट हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

पिछले महीने इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर लेबनान की तरफ से मिसाइल हमला किया गया था, जिसमें 12 युवा मारे गए थे। इस हमले के जवाब में इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर शुकर की हत्या कर दी।

Advertisement